बहरागोड़ा प्रखंड के पारुलिया व जयपूरा गॉव में गाजन उत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान दोनों गांव में पांच दिवसीय गाजन पर्व का मंगलवार को समापन हो गया. इस अवसर पर दोपहर को भक्ताओं ने गॉव के माझना तालाब में नाहा कर पूजारी शिबनरायन महापात्र से पूजा करबाये. इस दौरान मंदिर प्रांगण तक पश्चिम बंगाल से बैंडबाजा मंगवाकर धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकाली गई. कई भक्ताओं ने जीब में कील घोंप कर, कमर में रड़ घुसाकर उसमे आग जलाकर और नंगे पांव अंगारों में चलकर शिब के प्रति आस्था दिखाएं. शोभायात्रा मैं भक्तोंओं ने कई सारे 1-2 साल के बच्चे को अपनी गोद में लेकर नृत्य किये. यहां आस पास ग्रामीण पूजा करने आते हैं. मौके पर मेला भी बैठा है मेले का आनंद लेने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. युबाओ ने भक्तओ को ठंडा पानी पिलाया. मौके पर कई महिलाओं ने संख घंटे बजाके, भक्तों के उत्साहित किया. शाम को मंदिर प्रांगण में स्थानीय कीर्तन मंडलियों ने हरिनाम प्रस्तुत किया गाया. कमिटि के मुताबिक इससे सबका शांति मंगल होता है. देर रात को ओडिशा के छौनित्य का आयोजन भी किया गया.
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...