जमशेदपुर पुलिस को अंतरराज्यीय मोटर साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चोरी गई दर्जनों बाइक भी बरामद की है।
ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि यह बाइक चोर गिरोह चोरी की बाइक को खरीद कर उसे मॉडिफाई कर ग्रामीणों को बेच देता था। इस संबंध में पुलिस को जानकारी भी मिल रही थी। इस बीच पुलिस को जानकारी मिली की कोवाली थाना क्षेत्र के बड़ाआमदा निवासी शेखर मंडल चोरी की मोटर साईकिल को मॉडिफाई कर ग्रामीणों को बेचा करता था। इस क्रम में बाइक की नंबर प्लेट भी बदल दिए जाते थे। जांच के क्रम में पुलिस ने दर्जनों मोटर साईकल के साथ एक मोबाइल भी बरामद किया है।