चाकुलिया : गुड़ाबांन्दा प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत प्रखण्ड कार्यालय के समीप रविवार को कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय का उद्घाटन घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामदास सोरेन और बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर कुमार मोहंती ने संयुक्त रूप से फिता काट कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया. इस दौरान दोनों विधायकों के प्रयास से यह विद्यालय चालु हो गया. इस दौरान दोनों विधायकों ने अभिभावकों और छात्राओं को संबोधित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि बहुत जल्द विद्यालय का चार दिवारियों का उंचाई होगा और तार से घेरा जाएगा. यह विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का बहुत ही पुरानी मांग थी. प्रखण्ड क्षेत्र में विद्यालय खोलने पर क्षेत्र के छात्राओं को दुसरा प्रखण्ड जाना नहीं पड़ेगा. साथ ही विधायक समीर मोहंती ने कहा की अब प्रखण्ड के छात्राओं प्रखण्ड क्षेत्र में ही पढ़ाई करेंगे. इसके लिए प्रखण्ड वासियों ने दोनों विधायकों को बहुत बहुत एवं धन्यवाद दिया. इस अवसर पर कार्यक्रम के अंत में दोनो विधायक ने पौधा रोपण किया.
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य शिवनाथ माण्डी, प्रखण्ड प्रमुख सुबजित मुण्डा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी स्मिता नगेसिया, बीस सुत्री अध्यक्ष सुराई टुडू, विधायक प्रतिनिधि असित मिश्रा, उपाध्यक्ष श्यामपदो टुडू, बीस सुत्री सदस्य साकिला हेम्ब्रम, बुकाई सोरेन, पुर्व जिला परिषद सदस्या बेलबुती मुर्मू, मुखिया कानाई लाल मालही, तोड़ो किस्कु, रत्नों लाल रावत, राम कर्मकार, प्रशांत प्रधान, बिनोद बागाल, दाशमात सोरेन, लालमहोन माण्डी, युगोल माण्डी, पदम्मोलक्षण बेरा, साहेब राम सोरेन, राम चंद्र मुण्डा, पशुपति मालही, बंकिम हेम्ब्रम, संजय माहतो आदि उपस्थित थे.