जमशेदपुर में विजय दशमी पर धूमधाम से रावण दहन

2 Min Read

जमशेदपुर, 02 अक्टूबर 2025: विजय दशमी के अवसर पर जमशेदपुर में श्री श्री सार्वजनिक रावण दहन समिति द्वारा बागुनहाटु फुटबॉल मैदान में रावण दहन का भव्य आयोजन किया गया। इस वर्ष का आयोजन विशेष रूप से आकर्षक रहा, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। बारिश के बावजूद लोगों की उत्सुकता कम नहीं हुई और उन्होंने इस कार्यक्रम का आनंद लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रेस प्रवक्ता श्री अमरप्रीत सिंह काले जी उपस्थित रहे। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में के.के. बिल्डर के प्रबंध निदेशक श्री विकास सिंह, एम.एस. इंजीनियरिंग के निदेशक श्री मनीष सिंह और समाजसेवी श्री रत्नेश तिवारी ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग कार्यक्रम रहे। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया और उनके प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कार भी प्रदान किए गए। इसके बाद सभी अतिथियों ने मिलकर रावण का दहन किया, जिससे विजय दशमी का उत्सव और भी भव्य बन गया।

श्री श्री सार्वजनिक रावण दहन समिति के संरक्षक अनुभव सिन्हा, अध्यक्ष शशि वीर राणा, उपाध्यक्ष सुरेंद्र मास्टरजी और सुभाष परमानिक, सचिव लालटु डे, हरदीप, रवि स्वैया, पंचानन सेन, दीपक कर्मकार और चंदन मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का संचालन दीपक कर्मकार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुरेंद्र मास्टरजी द्वारा किया गया।

समिति के पदाधिकारियों और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से यह कार्यक्रम न केवल सफल रहा बल्कि इसे जमशेदपुर में विजय दशमी के पर्व का एक यादगार आयोजन भी कहा जा सकता है।

Share This Article