मुंबई
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे का एक बड़ा बयान सामने आया है। उसी बयान के बाद आज सेना के मुंबई कार्यालय के बाहर लाउड स्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा बजाया। हालांकि बाद में पुलिस ने वहां पहुंच लाउड स्पीकर जब्त करने के साथ ही 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगा दिया।
बता दें कि शनिवार को गुढ़ी पाड़वा के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज ठाकरे मस्जिदों के लाउडस्पीकर बंद किए जाने की मांग की। हालांकि उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में घमासान मच गया है। राज ठाकरे ने अपने संबोधन में सवालिया लहजे में कहा कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में क्यों बजाए जाते हैं? आगे कहा कि अगर इसे रोका नहीं गया तो मस्जिदों के बाहर स्पीकर पर ज्यादा तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाया जाएगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वे किसी धर्म के खिलाफ नहीं हैं।
मनसे प्रमुख यहीं नहीं रूके, उन्होंने कहा कि मुंबई की मुस्लिम झोपड़पट्टियों वाले मदरसों में पाकिस्तान समर्थक रहते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इन मुस्लिम झोंपड़ियों में स्थित मदरसों पर छापा मारने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि इन लोगों के पास आधार कार्ड नहीं है, लेकिन वे विधायक बनवाते हैं। राज ठाकरे ने उत्तर प्रदेश सरकार की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यूपी को प्रगति करते देख खुशी हो रही है। उन्होंने अयोध्या जाने की बात भी की।