जमशेदपुरः रांची स्थित रिम्स में पद्मश्री सिमोन उरांव का हाल-चाल लेने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ओंकोलोजी विभाग में गंदे चादर देख नाराज हो गए। उन्होंने गंदा चादर जब्त कर रिम्स सुप्रींटेंडेंट डॉ. हिरेंद्र बिरुवा से संबंधित एजेंसी को शो कॉज करने का निर्देश दिया।
सिमोन उरांव से मुलाक़ात के बाद वे वार्ड में मरीजों से मिलने लगे। उनसे सुविधाएं मिलने के बारे में पूछा, समय पर चिकित्सक आते है कि नहीं, खाना और दवा समय पर मिलता है कि नहीं ये सारे सवाल पूछे। मरीजों ने सबका उत्तर संतोष जनक बताया।
अचानक स्वास्थ्य मंत्री की नजर मरीजों के बेड में लगाए गए चादर पर पड़ी, उन्होंने तुरंत गंदे चादर के बारे में रिम्स सुप्रींटेंडेंट से पूछा, तभी मरीजों ने बताया कि गंदा चादर ही मिलता है। स्वास्थ्य मंत्री ने अपने हाथ में चादर लेकर देखा जो गंदा भी था और उसमें पीलापन था।
मंत्री बन्ना गुप्ता ने चादर जब्त करते हुए सुप्रिटेंडेंट को इसकी जांच कराने का निर्देश दिया। उन्होंने 6 महीने के अंदर कार्य देखने वाली एजेंसी को कितना भुगतान हुआ है, साथ ही कितना सर्फ और अन्य सामानों का उपयोग किया है, इसकी जांच कराने के साथ ही एजेंसी को शो कॉज करने का भी निर्देश दिया है।