ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट जो के शहर के जरूरतमंदों के लिए हर प्रकार की सहायता करती है उनके द्वारा आज दिनांक 9/10/22 को हुजूर साहब के जन्मदिन के अवसर पर पुरुलिया रोड स्थित आजाद हॉल एवं राबिया इंडिस्ट्रेल ट्रेनिंग के डायरेक्टर एवं ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के संग्रक्षक जावेद अख्तर खान के द्वारा राबिया इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जहां पर स्थानीय लोगों ने बहुत बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और बहुत उत्साह से रक्त दान का हिस्सा बने न केवल पुरुष बल्कि महिलाओं ने आगे आकर स्वयं को इस रक्त दान शिविर का हिस्सा बनाया कुल मिला कर इस रक्त दान शिविर में 201 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया जिसमे सबसे अधिक बार ब्लड डोनेट करने वाले 60 वर्षीय पुरुष थे जिन्होंने अब तक 61 बार रक्त दान किया है जो के काफी सराहनीय है,सबसे कम वर्ष(21) की हुमा जोहरा ने पहली बार रक्त दान किया,एक ही परिवार के दो महिलाएं फिरदौस तरन्नुम एवं शाहिना परवीन भी शामिल हुई,इसके इलावा 20 महिला सदस्यों ने ब्लड डोनेट किया।इस आयोजन में मुख्य रूप ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी,सैयद आसिफ अख्तर, आसिफ महमूद,इलियास खान,केसर आलम,अज़ीज़ हसनैन,अब्दुल अजीज नदवी,मुफ्ती औबैदुल्लाह,सैयद मंजर आमीन,हाजी इब्राहिम खान,मुख्य अतिथि के तौर पर एडीएम नंद किशोर लाल, मानगो थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार, रेड क्रॉस के सचिव विजय कुमार,नौशाद आलम,फिरोज आलम,इसरार खान,सैयद तारीक,तनवीर आलम,ताहिर हुसैन,शाहिद परवेज मुख्य रूप से उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन मुख्तार आलम खान द्वारा किया गया।आए हुए मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने पर ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट को बहुत सारी शुभकामनाए दी और इसी उत्साह के साथ आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।
शिवभक्तों पर जानलेवा हमला, जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में सावन माह में जल चढ़ाने नोवामुंडी स्थित मुर्गामहादेव जाने के क्रम में...