जमशेदपुर: जुगसलाई थाना अंतर्गत स्टेशन रोड के समीप स्थित होटल स्काई लार्क के चौथे तल्ले से 40 वर्षीय कर्मचारी कार्तिक कुमार ने छलांग लगा दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। घटना के बारे में बताया जाता है कि सबेरे से ही कार्तिक काफी परेशान था। सभी कर्मचारी अपने अपने काम मे व्यस्त थे तभी मौका पाकर वह चौथे तल्ले पर गया और वहां से छलांग लगा दी। आवाज सुन सभी बाहर निकले तो कार्तिक ज़मीन पर पड़ा हुआ था। उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना पर जुगसलाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में पुलिस जुट गई है।