ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा सप्ताह में दो दिन जरूरतमंदों के बीच भोजन फल एवं मिनरल वाटर का वितरण कई महीनों से किया जा रहा है।आज दिनांक 4/10/22 को दुर्गा पूजा के नवमी पर एनजीओ “फूरिदा” के डायरेक्टर भास्कर कुमार और समाजसेवी मनीष राज के हाथों एमजीएम अस्पताल में रह रहे मरीज के अभिभावक अटेंडर एवं अन्य 515 जरूरतमंदों के बीच दुर्गा पूजा के नवमी के अवसर पर भोजन फल एवं मिनरल वाटर का वितरण किया गया।
असहाय एवं जरूरतमंदो की जरूरत को पूरा करना मनुष्य के लिए सबसे बड़े पुण्य का काम है और यह कार्य कई महीनों से ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से निरंतर किया जा रहा है जो लोग दवा इलाज एवं भोजन की कमी से जूझ रहे है उन्हे ये संस्था चिन्हित कर ऐसे जरूरतमंदो तक राहत पहुंचती है।आज इस वितरण के कार्यक्रम में शामिल होकर भास्कर कुमार एवं मनीषा राज ने स्वयं को बहुत गर्वमानित महसूस किया और आगे भी ऐसे कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए अपनी सहमति दी।आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ट्रस्ट के अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी,सैयद आसिफ अख्तर, मानगो नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर मुख्तार आलम खान, अनिल मंडल,अयूब अली, शाहिद परवेज, मोइनुद्दीन अंसारी, एजाज़ अंसारी, मोहम्मद आफताब आलम, ताहिर हुसैन,मासूम खान, अजीज हसनैन और अन्य लोग उपस्थित थे।