जमशेदपुर एफ सी आई कंटेनर यार्ड मे मालगाड़ी से उतरा सैकड़ों बोरा गेहूं पानी में भीगते रह गया यह माल 36 बैगन लेकर मध्य प्रदेश जबलपुर से लोड होकर एच एल वैगन में आया था और यह माल सरायकेला चाईबासा गम्हरिया जाना था रेलवे का डिटेंशन चार्ज बचाने के चक्कर में सारा माल को जमीन में उतार दिया गया उसके थोड़ा देर बाद आंधी पानी आया और सारा माल भीग गया आखिर इसका जिम्मेदार कौन ठेकेदार या एफसीआई का पदाधिकारी गौरतलब है कि यह पहला मामला नहीं है इसके पूर्व में भी कई बार माल भींग चुका है. रेलवे द्वारा शेड नहीं होने के कारण गरीब जनता का अनाज भीग रहा है उसके बावजूद भी ना एफसीआई का पदाधिकारी का कान खड़ा हुआ ना जिला प्रशासन का आखिर गरीब का गेहूं चावल कब तक भींगते रहेगा. बर्मामाइंस माल गोदाम के ट्रैक की मरम्मत की जा रही है इस कारण सामान को कंटेनर यार्ड में उतारा जा रहा है बारिश के मौसम में खुले आसमान में खदान उतारने और लोडिंग अनलोडिंग के समय उसके भीगने की आशंका हमेशा बनी रहती है.
शिवभक्तों पर जानलेवा हमला, जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में सावन माह में जल चढ़ाने नोवामुंडी स्थित मुर्गामहादेव जाने के क्रम में...