जमशेदपुर
टेल्को कॉलोनी के रहने वाले टाटा मोटर्स कर्मी एस वेंकट प्रसाद की पत्नी एस ज्योति पति की अनुपस्थिति में घर से लाखों रुपए की जेवर लेकर अपने मायके चली गई। इस संबंध में श्री प्रसाद ने अपनी पत्नी के खिलाफ टेल्को थाने में शिकायत दर्ज की है। श्री प्रसाद ने बताया कि विगत 2 वर्षों से पत्नी द्वारा वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हैं। उनके माता-पिता का देहांत हो चुका है।
प्रसाद ने कहा कि उनकी बहन बहनोई एवं भांजा भांजी को घर में आने पर पत्नी ने रोक लगा रखी थी। पत्नी भोजन भी नहीं बना कर देती थी। धीरे-धीरे विवाद गहराता जा रहा था। कुछ दिनों से पत्नी छोटे बेटे के साथ घर छोड़कर मायके चल गई थी। श्री प्रसाद ने कहा कि विगत 29 जनवरी को वे बाजार गए हुए थे, घर में सिर्फ उनका बड़ा बेटा था। इस बीच वह घर से उनका लगभग 10 लाख रुपए मूल्य का पुश्तैनी जेवर लेकर अपने मायके चल गई।