चाईबासाः चाईबासा नगर परिषद कार्यालय में आज मासिक बोर्ड की बैठक सम्पन्न हो गयी, जिसमे मुख्य रूप से पश्चिमी सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा, चेयरमैन डोमा मिंज, चाईबासा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ तमाम वार्ड पार्षद मौजूद रहे। इस बैठक में चाईबासा शहरी जलापूर्ति का मुद्दा छाया रहा। बैठक में चाईबासा वार्ड संख्या 17 के वार्ड पार्षद पवन कुमार ने शहरी जलापूर्ति योजना के साथ साफ़ सफाई एवं जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इतने लम्बे समय बीत जाने के बावजूद इस योजना का अधूरा होना एक गंभीर और चिंताजनक विषय है।
वहीं इस मौके पर सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने भी चाईबासा शहरी जलापूर्ति योजना के पूर्ण नहीं होने के मामले को काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि योजना को पूर्ण करने वाले कार्यकारी एजेंसी पेयजल एवं स्वक्षता विभाग को भी इस बैठक में तलब किया गया था , पर वे अनुपस्थित रहे , लिहाजा उन्हें बोर्ड के आदेश की अवहेलना करने कारण पूछा जायेगा,एवं संतोष जनक जबाब नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई भी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में चाईबासा नगर परिषद के कार्यपालक पदधिकारी को दिशा निर्देश दिए गए हैं।