भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में फेरबदल करे राज्य सरकार एवं जिला प्रशासनः मनोज चौधरी

1 Min Read

K. Durga Rao

सरायकेला : नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सह चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव मनोज कुमार चौधरी ने सरायकेला खरसावां जिला उपायुक्त को पत्र लिखकर स्कूलों के समय में बदलाव करने का अनुरोध किया है। उन्होंने पत्र में लिखा कि सरायकेला जिले में तापमान 40 डिग्री से पार हो चुका है। भीषण गर्मी और तपिश से स्कूली बच्चों को काफी दिक्कत हो रही है। गर्मी से जहां आमजन घर से निकलने में कतरा रहे हैं।

पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है, वहीं इस भीषण गर्मी में बच्चों का बुरा हाल है। कहा कि, कहीं-कहीं से बच्चों के बेहोश होने की भी खबरें मिल रही हैं। उन्होंने इस भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए शिक्षा सचिव एवं जिला प्रशासन से स्कूल समय में बदलाव करने की मांग रखी है।

Share This Article