जमशेदपुर
एमजीएम अस्पताल के सफाई कर्मचारी प्रोत्साहन राशि की मांग को लेकर आज से हड़ताल पर चले गए। उनका कहना है कि राशि के मिलने पर वे काम नहीं करेंगे।
बता दें कि अस्पताल में शिवा प्रोटेक्शन फोर्स के अंतर्गत अस्थाई कर्मचारी कार्यरत हैं। कई बार के आंदोलन के बावजूद उन्हें राशि प्रदान नहीं की गई है। पिछले 5 फरवरी को भी इसी मांग को लेकर कर्मचारियों ने अस्पताल अधीक्षक का घेराव किया था। उस दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ अरुण कुमार ने राशि भुगतान की कागजी प्रक्रिया पूरी कर ठेकेदार को सौंप दी थी और आश्वासन दिया गया था कि एक-दो दिन के अंदर सभी को प्रोत्साहन राशि प्राप्त हो जाएगी।
इतंजार के बावजूद राशि न मिलने से आक्रोशित सफाई कर्मियों ने छठवीं बार जेएमएम नेता श्यामल सरकार के नेतृत्व में झाड़ू लेकर अस्पताल अधीक्षक का घेराव कर दिया और राशि मिलने तक हड़ताल पर चले गए। मामले में अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल की ओर से प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। शिवा प्रोटेक्शन फोर्स के ठेकेदार द्वारा भुगतान करने में आनाकानी की जा रही है। उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कहा कि अस्पताल की अपनी वित्तीय वैधानिक प्रक्रिया है। इसके तहत राशि भुगतान की कागजी प्रक्रिया के बाद ठेकेदार को पहले राशि भुगतान करनी होती है, उसके बाद अस्पताल की ओर से ठेकेदार को भुगतान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसके लिए कई बार अनुरोध किया है कि दूसरे दिन अस्पताल की ओर से भुगतान कर दी जाएगी, लेकिन ठेकेदार द्वारा कर्मचारियों को भड़का कर अस्पताल प्रबंधन को ब्लैकमेल किया जा रहा है और अस्पताल के कार्यों में व्यवधान उत्पन्न कराया जा रहा है। इसे देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने ठेकेदार को चेतावनी देते हुए कार्रवाई की बात कही है।