Indian Railway : टाटानगर से कई ट्रेनें रद्द

3 Min Read
  • 23 से 29 अगस्त तक कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
  • त्योहारों पर राहत के लिए नई ट्रेनें भी शुरू

जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को इस सप्ताह भारी असुविधा झेलनी पड़ेगी। चक्रधरपुर और बिलासपुर रेल मंडल में मरम्मत और लाइन ब्लॉक के चलते 23 से 29 अगस्त तक कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। रेलवे प्रशासन ने बताया कि सिर्फ 23 अगस्त को ही आठ ट्रेनें पूरी तरह बंद रहेंगी, जिससे हजारों यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित होंगी।

चक्रधरपुर मंडल में ब्लॉक के कारण टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस और टाटानगर-राउरकेला मेमू 23 अगस्त को रद्द रहेगी। वहीं, टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 26 अगस्त को भी नहीं चलेगी। दूसरी ओर, बिलासपुर मंडल में ब्लॉक के चलते टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 23 से 27 अगस्त तक बंद रहेगी।

हावड़ा-मुंबई, संतरागाछी-पुणे, उदयपुर-शालीमार और पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ेगा। हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस का मार्ग 23 और 25 अगस्त को परिवर्तित किया जाएगा। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन परिचालन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह लाइन ब्लॉक पटरियों के रखरखाव के लिए आवश्यक है, लेकिन इसका असर सीधे यात्रियों की सुविधा पर पड़ रहा है। उत्कल एक्सप्रेस और ऋषिकेश एक्सप्रेस सहित हजारों यात्रियों को अपनी योजनाएं बदलनी पड़ेंगी।

त्योहारों में राहत: नई ट्रेनें और बहाल समय-सारिणी

त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने कुछ राहत भरे कदम भी उठाए हैं। टाटानगर होकर अजमेर के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी और टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस (18189) को 12 सितंबर से पूर्व निर्धारित समय और मार्ग पर बहाल किया जाएगा।

सांतरागाछी-अजमेर स्पेशल ट्रेन (08611) 22 सितंबर से 24 नवंबर तक हर सोमवार सांतरागाछी से खुलेगी और रात 10:55 बजे टाटानगर पहुंचेगी। वापसी में अजमेर-सांतरागाछी स्पेशल (08612) 25 सितंबर से 27 नवंबर तक हर गुरुवार को चलेगी और शनिवार सुबह 11:32 बजे टाटानगर पहुंचेगी।

इन नई व्यवस्थाओं से त्योहारों में बढ़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा देने में मदद मिलेगी। रेलवे ने अग्रिम टिकट बुकिंग की अपील करते हुए कहा है कि सभी ट्रेनें सामान्य स्थिति बहाल होते ही अपने तय समय से चलेंगी।

 

Share This Article