नवाचार और नैतिक जागरण की दिशा में संघ शताब्दी वर्ष में समाज हेतु पंच परिवर्तन का प्रेरक आह्वान

Ansuman Bhagat
By
Ansuman Bhagat
Ansuman Bhagat
Senior Content Writer
Ansuman Bhagat is an experienced Hindi author and Senior Content Writer known for his fluent and impactful writing in modern Hindi literature. Over the past seven...
- Senior Content Writer
2 Min Read

जमशेदपुर (जुगसलाई), 28 सितंबर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जुगसलाई नगर द्वारा संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विजयादशमी उत्सव एवं पथ संचलन का आयोजन किया गया, जो एम.ई. स्कूल रोड स्थित राजस्थान शिव मंदिर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्चन एवं शस्त्र पूजन के साथ किया गया।

इस अवसर पर आयोजित बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता गोपाल जी, प्रांत प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ झारखंड ने समाज में सकारात्मक परिवर्तन और नैतिक जागरूकता की दिशा में “पंच परिवर्तन” का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि यह परिवर्तन नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता, सामाजिक समरसता के विस्तार, कुटुंब प्रबोधन के माध्यम से परिवार में संस्कारों का संवर्धन, पर्यावरण संरक्षण हेतु जनसहभागिता, और स्व का बोध अर्थात आत्मचिंतन एवं आत्मगौरव की भावना को समेटता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह प्रयास केवल संगठन तक सीमित नहीं है, बल्कि संपूर्ण समाज के जागरण और सृजन की दिशा में एक संगठित पहल है, जो एक विकसित, संगठित और संवेदनशील राष्ट्र की नींव रखेगा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष, चैंबर ऑफ कॉमर्स, जमशेदपुर उपस्थित थे। कार्यक्रम में विभाग संचालक इंद्र अग्रवाल, महानगर कार्यवाह  रविन्द्र नारायण, नगर संघचालक अवध किशोर बरनवाल के अलावा राजकुमार बरनवाल, महेश साहू, नीरज साव, सुमित गोयल, संतोष साहू, गौरव खंडेलवाल, वायु सिंगोदिया और अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।

Share This Article