केन्द्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल यूसिल नरवापहाड़ इकाई द्वारा पर्यावरण एवं दैनिक जीवन में उसके महत्व को समझाने के उद्देश्य को लेकर नरवा पहाड़ से लेकर झरिया तक 15 किलोमीटर का एक हाफ मैर्थान दौड़ का आयोजन किया गया. सामाजिक सरोकार से जुड़े इस अभियान में विभिन्न अर्ध्सनिक बलों और स्थानीय थाना से जुड़े 134 सदस्यों ने हिस्सा लिया. जिसमे सीआइएसएफ के 69 सदस्य के साथ बल की महिला विंग संरक्षिका की सदस्य भी शामिल थे. यह दौड़ नरवा पहाड़ इकाई से आरम्भ होकर झरिया मैगज़ीन तक पहुंची और फिर वहां से वापस होकर नरवा में ही इसका समापन हुआ. 15 किलोमीटर की इस हाफ मैराथन में शामिल लोगों ने आमजनों तक पर्यावरण संरक्षण और अपनी जीवन शैली में पर्यावरण संरक्षण को शामिल करने का काफी अच्छा सन्देश पहुँचाया. इस मौके पर केन्द्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल जादूगोड़ा इकाई के समादेष्टा विवेक शर्मा संरक्षिका अध्यक्ष स्मिता विवेक, वैज्ञानिक ए के सूरी, जादूगोड़ा थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, यूसिल के महाप्रबंधक संजय कुमार शर्मा, मनोज कुमार सीआरपीएफ के समादेष्टा भूपाल सिंह समेत अन्य गणमान्य लोगों ने उपस्थित रहकर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया.
दौड़ समाप्त होने के बाद हाफ मैराथन में प्रथम स्थान पर रहे केऔसुब के आरक्षक पी एस मिश्रा , दुसरे स्थान पर सीआरपीएफ 157 यूनिट के आरक्षक नितेश कुमार शुक्ला, तथा तीसरे स्थान पर केऔसुब के आरक्षक मदन लाल रहे. यूसिल कर्मचारियों में मंगल टुडू और राजेश माझी प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे. पांच किलोमीटर की स्पर्धा में केऔसुब के आरक्षक रणजीत सिंह, डी एन राव ,डेविड शर्मा क्रमश: प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे. सभी विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
बल के समादेष्टा विवेक शर्मा ने कहा की इस प्रकार के आयोजन से लोगों के बीच जागरूकता आती है और लगातार ऐसे आयोजन लोगों को अपनी कार्यशैली में परिवर्तन के लिए प्रेरित करते हैं.