जामा विधायक और झामुमो की केंद्रीय महामंत्री सीता सोरेन ने पार्टी की प्राथमिक और विधानसभा सदस्यता से दिया इस्तीफा

2 Min Read

महिला बाल विकास समिति की अध्यक्ष और जामा की विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने आज अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपनी विधानसभा सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने झारखंड विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया है।

झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय महासचिव सीता सोरेन ने झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन को पत्र लिखकर अपने इस निर्णय की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि उनके पति स्वर्गीय दुर्गा सोरेन झारखंड के अग्रणी नेता और योद्धा रहे हैं। उन्होंने पार्टी के लिए बहुत कुछ किया है।

सीता स्वयं ने कहा है कि पति के निधन के बाद से ही वह खुद और उनके परिवार दोनों उपेक्षा के शिकार हो रहे हैं। पार्टी परिवार और पार्टी के सदस्यों द्वारा भी उनकी अनदेखी की जा रही है और उन्हें अलग-अलग किया जा रहा है, जिससे वह काफी मर्माहत और दुखी हैं।

सीता सोरेन ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि समय के साथ स्थिति में सुधार होगा लेकिन स्थितियां और बिगड़ती चली गई कहा कि उनके स्वर्गीय पति ने पार्टी को अपने खून पसीने से सींचा लेकिन आज यह पार्टी उन लोगों के हाथ में चली गई है जिनके मूल्य और सिद्धांत अलग है। यह सब देख उन्हें काफी तकलीफ होती है। सीता सोरेन ने कहा कि शिबू सोरेन ने परिवार और पार्टी को जोड़ने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह इसमें असफल रहे।

सीता सोरेन ने कहा कि अभी हाल ही में उन्हें पता चला है कि उनके और उनके परिवार के खिलाफ भी एक गहरी साजिश रची जा रही है, इससे वे काफी दुखी हैं। यह सब देख उन्होंने पार्टी की अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है।

Share This Article