- ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा, प्रशासन ने संभाली स्थिति
जम्मू-कश्मीर : अमरनाथ यात्रा के दौरान जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। चंद्रकोट लंगर स्थल के पास तीर्थयात्रियों से भरी पांच बसें आपस में टकरा गईं, जिसमें 36 श्रद्धालु घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब यात्रा का काफिला भगवती नगर (जम्मू) से पहल्गाम आधार शिविर की ओर जा रहा था। रिपोर्ट्स के अनुसार, काफिले की अंतिम बस के ब्रेक फेल हो गए, जिससे वह चार खड़ी बसों से जा भिड़ी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि सभी बसें क्षतिग्रस्त हो गईं और अफरातफरी मच गई।
प्रशासन और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी घायलों को रामबन जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत स्थिर बताई गई। किसी यात्री की जान को खतरे में नहीं है और सभी को मामूली चोटें आई हैं। प्रशासन ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और यात्रा आयोजकों तथा बस चालकों से अत्यधिक सतर्कता बरतने की अपील की है। खासकर पहाड़ी मार्गों पर गति सीमा, ब्रेक और वाहन की स्थिति की नियमित जांच अनिवार्य बताई गई है।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष अमरनाथ यात्रा में लाखों श्रद्धालु भाग ले रहे हैं और प्रशासन लगातार यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने में जुटा है।






