अबुआ सरकार का वादा पूरा : आजादी के बाद पहली बार रंगामटिया से जोजोगोड़ा तक बनेगी पक्की सड़क

2 Min Read
  • 5 किमी लंबी सड़क का निर्माण ₹5.06 करोड़ की लागत से होगा।
  • कहा – यह सिर्फ सड़क नहीं, विकास की ओर एक मजबूत कदम है

पोटका (पूर्वी सिंहभूम) : पोटका प्रखंड के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र रंगामटिया से जोजोगोड़ा तक पहली बार पक्की सड़क का निर्माण होने जा रहा है। इस बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास गुरुवार को आयोजित एक समारोह में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधायक संजीव सरदार ने नारियल फोड़कर विधिवत कार्य की शुरुआत की।बारिश के बावजूद सैकड़ों ग्रामीण इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने। विधायक संजीव सरदार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “आजादी के बाद पहली बार इस गांव को पक्की सड़क मिलने जा रही है। यह केवल सड़क नहीं, बल्कि इस क्षेत्र में विकास की मजबूत नींव है।” उन्होंने बताया कि यह सड़क हेंसल आमदा पंचायत के रंगामटिया से जोजोगोड़ा होते हुए पोड़सागोड़ा तक 5 किलोमीटर लंबी होगी, जिसे ₹5.06 करोड़ की लागत से मोरबल कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. द्वारा बनाया जाएगा।

विधायक ने कहा कि सरकार हर गांव तक सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
“हमने जो वादे जनता से किए थे, उन्हें धरातल पर उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अबुआ सरकार में हर व्यक्ति को उसका हक और सुविधा मिलेगी,” उन्होंने जोर देते हुए कहा।

शिलान्यास समारोह में उपस्थित रहे जनप्रतिनिधि और ग्रामीण

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पार्षद सविता सरदार, मुखिया अर्धेंदु सरदार, ग्राम प्रधान बलराम सरदार, पूर्व पार्षद हीरामणी मुर्मू, बबलू चौधरी, सुधीर सोरेन, हितेश भकत, संग्राम मार्डी, मेघराज मार्डी, कमललोचन भंज, राजाराम मार्डी, फागु हेंब्रम, रामू टुडू, पूर्व मुखिया चंका सरदार, मनोरंजन सरदार, मनोहर सरदार, सहदेव भूमिज, शामु सोरेन, दीपांकर सीट, सागर सीट, पूर्ण दास, मुकेश सीट सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

Share This Article