जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3 के हनुमान मंदिर में हुए तोड़फोड़ के बाद में शनिवार को हुए विवाद के बाद रविवार को माहौल फिर से और बिगड़ गया। देर शाम पथराव के बाद गोली चलने की भी सूचना है। उपद्रवियों ने पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश की इसी क्रम में पत्थरबाजी में हेडक्वार्टर -2 डीएसपी की गाड़ी का शीशा भी क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों समुदायों के लोग आमने -सामने आ गए। उपद्रवियों ने पत्थरबाजी करने के बाद गाड़ियों में तोड़फोड़ की और झोपड़ीनुमा दुकानों के साथ ही वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया।
इतने से भी मामला नहीं रूका। दोनों तरफ से जबरदस्दोत पथराव शुरू हो गया। इस दौरान कइयों को चोट भी आयी। कई छायाकर भी पत्नोंरकार में बाल-बाल बचे। पुलिस पीछे हटने लगी थी। सूचना पाकर वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर और सभी पुलिस उपाधीक्षक मौके पर पहुंचे और माहौल को संभालने का प्रयास किया। जब स्थिति नियंत्रण से बाहर होने लगी तो जैप और क्यूआरटी के जवान भारी संख्या में वहां पहुंचे और उपद्रवियों को तितर -बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया। वहां आंसू गैस भी छोड़े गए, ताकि उपद्रवी वहां से हटें। घटनास्थल पर स्ट्रीट लाइट भी बंद कर दिया गया। बहरहाल स्थिति नियंत्रण में है और जिला पुलिस द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर स्थिति पर नज़र रखी जा रही है। इधर आगजनी के बाद अग्निशमन विभाग की दमकलें मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।