जमशेदपुर : मानगो पोस्ट ऑफिस रोड आनंद विहार कॉलोनी निवासी भाजपा किसान मोर्चा के मंडल महामंत्री 30 वर्षीय कृष्णा यादव ने गुरूवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची और फ्लैट का दरवाजा तोड़कर कृष्णा को फंदे से उतारा और एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी कृष्णा की कथित पत्नी रीमा ने ही पुलिस को दी थी जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची थी. जानकारी के अनुसार कृष्णा मानगो में मिक्सचर की दूकान चलाता था . अभी दो दिन पहले ही जिला प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान में उसकी मिक्सचर की दूकान को तोड़ दिया गया था. इधर घटना की सूचना पाकर कृष्णा के परिजन भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली. अस्पताल पहुंचे कृष्णा के मामा महेंद्र यादव ने कृष्णा की कथित पत्नी रीमा पर हत्या का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया. महेंद्र ने बताया कि 1 जून को कृष्णा की शादी चंपारण में होने वाली थी. तीन दिनों बाद उसका तिलक था. कृष्णा की कथित पत्नी रीमा सिंह ने बताया कि वह कृष्णा के साथ बचपन से रही है. साल 2012 में घर वालों ने उसकी शादी बस्ती के ही सोनू चंद्रा से करवा दी. सोनू से उसे एक बेटा और एक बेटी है. शादी के बाद से ही उसका पति उसके साथ मारपीट करता था. साल 2018 में सोनू ने उसे छोड़ दिया, जिसके बाद उसने कृष्णा से मंदिर में शादी कर ली. कृष्णा के घर वालों को उसका साथ रहना पसंद नहीं था इसलिए वो लोग आनंद विहार में किराये का फ्लैट लेकर अलग रहते थे. 20 मई को कृष्णा अपने गांव गया था. वह अपने मायके में रह रही थी. रीमा ने बताया कि उसने बुधवार की रात कृष्णा के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया में डाली थी जिसको लेकर कृष्णा से उससे नाराज़ था. आज सुबह कृष्णा मायके आया और फ्लैट की चाबी लेकर चला गया. थोड़ी देर बाद उसने फोन किया और वीडियो कॉल पर आने को कहा. कारण पूछने पर उसने कुछ नहीं कहा और फोन काट दिया. जब वह फ्लैट गई तो फ्लैट का दरवाजा बंद पाया काफी खटखटाने पर भी जब दरवाज़ा नहीं खुला तो उसने पुलिस को सूचना दी.
चाकुलिया स्थित शिल्पिमहल में रविन्द्र -नजरुल संध्या आयोजित , बांग्ला भाषा के प्रचार -प्रसार पर जोर
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित शिल्पीमहल में रविन्द्र नजरूल संध्या का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक...