जमशेदपुर के आजादनगर थानातार्गत चेपा पुल के पास अपराधियों ने मोहम्मद इस्माइल आज़ाद को गोली मार दी. गोली आज़ाद के बांये कंधे में लगी जिससे उनकी जान बच गयी. बताया जाता है की आज़ाद टाटा वर्कर्स यूनियन के कमिटी मेम्बर भी रह चुके हैं . घटना तब हुई जब मोहम्मद इस्माइल आज़ाद चेपा पुल के पास खड़े होकर अपने किसी परिचित से बातें कर रहे थे . तभी अचानक से एक युवक आया और उनपर गोली चला दी और भाग निकला . गोली आजाद के कंधे में लगी और वो बाल -बाल बच गए . लोगों का कहना है की गोली चलने वाला युवक आज़ाद को पहचानता भी था . घटना के बाद तफ्तीश करने पहुंची पुलिस के सामने स्थानीय लोगों ने हंगामा भी खड़ा किया और अपराधियों को पकड़ने की मांग करने लगे .
जुगसलाई के चोरों ने सरायकेला के अभिजीत कंपनी से की स्क्रैप की चोरी पुलिस ने चोरी के वाहन समेत 6 को किया गिरफ्तार, चालक समेत अन्य फरार
जमशेदपुर: सरायकेला-खरसावां जिला में स्क्रैप का अवैध कारोबार जमकर फल-फूल रहा है। जिले की विभिन्न कंपनियों से धड़ल्ले से स्क्रैप...