जमशेदपुर : गोलमुरी फूड प्लाजा में राजस्थान सार्वजनिक पूजा समिति द्वारा आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि पूजन रविवार को विधि-विधान और मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, समाजसेवी शिव शंकर सिंह, केंद्रीय दुर्गा पूजा कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष सिंह, एवं समिति अध्यक्ष कमल लड्डा उपस्थित रहे।
परंपरा और खासियत
समिति अध्यक्ष कमल लड्डा ने बताया कि यह पूजा 1982 से लगातार गोलमुरी में मारवाड़ी समाज के लोगों द्वारा राजस्थानी पद्धति से की जाती है। इसकी विशेषता यह है कि यहाँ शंकर-पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है, जो इसे अन्य पूजा समितियों से अलग बनाती है।
धार्मिक वातावरण में सम्पन्न भूमि पूजन
भूमिपूजन का आयोजन पंडित सोमेन मुखर्जी की देखरेख में सम्पन्न हुआ। पूरे आयोजन स्थल पर भक्ति और श्रद्धा का माहौल बना रहा। मारवाड़ी समाज की बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और आने वाले दुर्गा पूजा उत्सव को लेकर हर्ष व्यक्त किया।
उपस्थित रहे गणमान्य
इस अवसर पर राज प्रसाद, प्रोबीर चटर्जी राणा, शंकर अग्रवाल, कमल गुप्ता, बंटी अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, रतन अग्रवाल, विजय गुप्ता, अशोक बैराठी, संतोष अग्रवाल, मनोज खत्री, रमेश अग्रवाल, कैलाश पटवारी, मिहित अग्रवाल, कमल माधोपुरिया, धन्ना अग्रवाल, रामावतार अग्रवाल, संदीप रिंगाशिया, जसबीर सिंह, ओम प्रकाश देवुका, सतीश मुखी सहित समिति के कई सदस्य मौजूद रहे।
श्रद्धालुओं में उत्साह
भूमिपूजन के साथ ही श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों में उत्साह का माहौल है। लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इस वर्ष का भव्य पंडाल कैसे अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करेगा।






