कदमा थाना अंतर्गत रामजनम नगर पानी टंकी के पास शराब पीने के बीच हुए विवाद के बाद बीती रात 26 वर्षीय आकाश हो की उसके ही साथियों ने चापड़ से मारकर हत्या कर दी है हत्या करने के बाद सभी लोग भाग खड़े हुए l घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l बताया जाता है कि रामजनम नगर पानी टंकी के पास बैठ कर सभी लोग शराब पी रहे थे तभी किसी बात को लेकर इन लोगों के बीच आपस में कहा- सुनी होने लगी जिसने बाद में हिंसक रूप ले लिया और समीर गोप उर्फ मजला ने अपने पास रखे चापड़ से आकाश हो पर प्रहार कर दिया जिसके बाद वो गिर पड़ा और घायल हो गया l बेहोशी की अवस्था में उसे टीएमएच लाया गया था उसकी गंभीर स्थिति को देखकर चिकित्सको उसे ने रिम्स रेफर कर दिया जिसके बाद परिवार वाले उसे रिम्स ले जा रहे थे मगर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया मृतक मजदूरी का काम करता था l इस घटना की सूचना आज सुबह पुलिस को मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों ने दी जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और सभी आवश्यक कारवाई की l मृतक रामजनम नगर में रहता था l