Jamshedpur : जादू के मंच पर मिली जादूगरों को पहचान

1 Min Read

जमशेदपुर :  साकची स्थित बंगाल क्लब में चल रहे जादूगर सिकंदर के शो ने शनिवार को खास रंग जमा दिया। इस मौके पर शहर के कई जाने-माने जादूगरों को उनके योगदान के लिए मंच पर सम्मानित किया गया।

सम्मानित हस्तियां

सम्मानित होने वालों में शामिल रहे – किंग सुख मुखर्जी, सुबीर मजूमदार, तरुण शंकर, एस. सरकार, डॉ. अरुण कुमार, एम.पी. सिंह (मुन्ना), रूपेश कुमार, तपन बनर्जी, बलविंदर सिंह (विक्की), डिबानश कुमार, कुंतल खन्ना, जादू परी एंजेला और बंगाल।

मैजिक शो का आकर्षण

सिकंदर रोजाना शो प्रस्तुत कर रहे हैं –शाम 4 बजे और 7 बजे।अवकाश वाले दिन दोपहर 1 बजे का अतिरिक्त शो भी होता है, इस बार उनके शो का खास पहलू यह है कि जादू की प्रस्तुतियों में नशा मुक्ति, बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ, रक्तदान और पर्यावरण संरक्षण जैसे सामाजिक संदेश भी पिरोए गए हैं। जादूगर सिकंदर का यह शानदार शो 26 अगस्त तक बंगाल क्लब में जारी रहेगा।

Share This Article