Jamshedpur : Patamda – काटिन चौक में फिल्मी अंदाज़ में 7 लाख की चोरी

3 Min Read
  • भीड़भाड़ वाले बाजार में चोरों का तांडव, बैग झपटकर फरार
  • CCTV खंगाल रही पुलिस

जमशेदपुर : कमलपुर थाना क्षेत्र स्थित काटिन चौक बाजार में मंगलवार की शाम चोरी की एक बड़ी और हैरान करने वाली वारदात हुई। श्री श्याम ज्वेलर्स के मालिक माणिक स्वर्णकार की बाइक से करीब 7 लाख रुपये के सोने-चांदी से भरे बैग को अज्ञात चोर झपट कर चंपत हो गए। इस दुस्साहसी चोरी से बाजार के व्यापारियों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है।

सिर्फ 10 सेकंड का खेल – चोर आए, देखा, बैग छीना और उड़नछू

घटना मंगलवार रात करीब 8:20 बजे की है। माणिक स्वर्णकार दुकान बंद कर बैग में कीमती गहने रखकर घर जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने सड़क किनारे बाइक लगाकर कुछ सामान लेने के लिए पास की दुकान में गए, तभी मौके का फायदा उठाकर एक चोर बाइक से उतरा, बैग झपटा और अपने साथी के साथ फरार हो गया।

“हमारी आंखों के सामने सबकुछ हो गया, लेकिन कोई कुछ कर नहीं पाया” – प्रत्यक्षदर्शी।

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस, अब तक कोई सुराग नहीं

घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अशोक कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि:

“FIR दर्ज कर ली गई है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। टीम संदिग्धों की तलाश में जुटी है।”

हालांकि, 16 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।

व्यापारियों में गुस्सा – बोले: ‘सिर्फ बयान नहीं, सुरक्षा चाहिए’

इस घटना के बाद बाजार में गश्त और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापारी बुरी तरह नाराज़ हैं।
उनका कहना है कि:

“हर दिन हजारों का लेन-देन होता है, लेकिन पुलिस की गश्त नहीं के बराबर है। अपराधी बेखौफ हैं।”

व्यापारियों ने रात में गश्ती बढ़ाने और संदिग्धों पर नजर रखने की मांग की है।

स्थानीय लोगों का तंज – ‘चोर स्मार्ट, सिस्टम स्लो’

लोगों का कहना है कि इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। “इतने भीड़भाड़ वाले इलाके में ऐसा हो जाना, और अब तक पुलिस को कोई सुराग न मिलना – ये चौंकाने वाला है।”

पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, लेकिन लोगों का भरोसा डगमगाया हुआ है।

 

Share This Article