जमशेदपुरः विगत 2 मई को जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र और अप्रैल माह में उलीडीह में हुई फायरिंग के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने कुल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से हथियार और अन्य सामानों की भी बरामदगी की है।
इस मामले में पत्रकारों से बात करते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि विगत 2 मई को बागबेड़ा थानांतर्गत गणेश नगर में विजय सिंह उर्फ मोनू पर फायरिंग की घटना हुई थी। इस मामले में पूर्व में अपराधी कन्हैया सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है और अन्य की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था। वहीं 4 अप्रैल को उलीडीह थाना क्षेत्र में गुड्डू पांडे और सिंटू सिंह गिरोह के बीच हुई फायरिंग की घटना में भी फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों मामलों में कुल 6 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है।
इनमें मो. चांद, नीरज दूबे, डेविड टोप्पो, सिंटू सिंह और ब्रजेश कुमार पांडे को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है, जबकि सुनील रजक को जमशेदपुर से गिरफ्तार किया गया है। इन अपराधियों के पास से एक रिपीट बंदूक, 2 देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 102 गोली, 7 मोबाइल और दो चक्का वाहन भी बरामद हुआ है। एसएसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधी पूर्व हिस्ट्री शीटर हैं और दोनों मामले में सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही पूरे मामला का खुलासा हो चुका है।