जमशेदपुर : चाकुलिया के पुराने बाजार निवासी स्वर्ण व्यवसायी अरुण नंदी उर्फ खोकन नंदी से डेढ़ किलो सोने की हुई लूट मामले का बुधवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस सनसनीखेज लूटकांड में पुलिस ने पश्चिम बंगाल के जामबनी थाना क्षेत्र से दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान मो. रफीक (48) और निरंजन गौड़ के रूप में हुई है। इनमें मो. रफीक मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज का रहने वाला है, जबकि निरंजन गौड़ जमशेदपुर के बागबेड़ा क्षेत्र का निवासी है। दोनों अपराधी बिहार और झारखंड में लूटपाट की कई घटनाओं में शामिल रहे हैं और पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी।

बरामद हुआ लूटा गया सोना और हथियार
पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से लूटा गया डेढ़ किलो सोना, एक मोटरसाइकिल, एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि एसएसपी और ग्रामीण एसपी के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया था। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल के जामबनी थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बाइक सवार तीन संदिग्ध अपराधी पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर दो अपराधियों को दबोच लिया, जबकि एक फरार हो गया।
मो. रफीक – कुख्यात शूटर
गिरफ्त में आया मो. रफीक एक कुख्यात शूटर है और उस पर बिहार और झारखंड में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों के नेटवर्क पर बड़ा असर पड़ेगा।
फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इस लूटकांड के खुलासे से चाकुलिया के व्यवसायियों और आम नागरिकों ने राहत की सांस ली है।






