जमशेदपुर : सीताराम डेरा स्थित आदिवासी एसोसिएशन हॉल में लोकतंत्र बचाओ समागम सभी समुदायों की 150 से भी ज्यादा लोगों की भागीदारी के साथ सम्पन्न हुआ। इस समागम का आयोजन लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान , झारखंड जनाधिकार महासभा , डा. अम्बेडकर एससी एसटी ओबीसी माइनरिटी वेलफेयर समिति और साझा नागरिक मंच ने मिलकर किया था ।
समागम के आधार पत्र में मौजूदा राजनीति , अर्थनीति और संस्कृति पर विस्तार से चर्चा की गयी थी । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा के मौजूदा शासन को फासीवादी और विनाशकारी बताया गया । समता , स्वतंत्रता , लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता के लिए 2024 के संसदीय चुनाव में भाजपा को हराना प्राथमिक और अनिवार्य चुनौती के रूप में स्वीकार किया गया ।
सोनाराम बोदरा , रवीन्द्र प्रसाद , सियाशरण शर्मा तथा मंथन के संचालन में चले समागम में । आधार पत्र को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया । मणिपुर एवं नूह , बुलडोजर परिघटना पर प्रस्ताव पारित किया गया । मणिपुर की सरकार को बर्खास्त कर सर्वदलीय सरकार बनाने तथा केन्द्रीय गृहमंत्री को हटाने की माँग की गयी।जनमत 2024 के तहत भाजपा विरोधी अभियान के लिए पहलकारी साथियों के टीम का निर्णय हुआ ।
रामकवीन्द्र सिंह , सुजय राय, विंसेंट डेविड , जयचन्द प्रसाद, एलीना होरो , किरण, अम्बिका यादव, कुमार चन्द्र मार्डी , मदनी साहब , लिलि शर्मा , आर पी चौधरी , रेयांश समद , मोबिन अंसारी , शशि कुमार , सोबरधन हांसदा , गौरी देवी , डेमका सोय , बी डी प्रसाद , मकी साहब आदि ने अपनी बात रखी ।
मनोहर मंडल , उजागिर समदर्शी , अशोक शुभदर्शी , देवाशीष , गीता सुंडी , तौहीदुल्ल हसन , मुश्ताक अहमद , सत्यम , सुशील , वासंती सरदार, मदनमोहन , रवि कुमार , सुनील हेम्ब्रम , दीपक रंजीत , कृष्णा लोहार , हरे कृष्ण सरदार , गणेश राम , जगत , उपेन्द्रनाथ बानरा आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।