जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित जमशेदपुर शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों में शुमार एस डी एस एम स्कूल फॉर एक्सीलेंस के 27 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए जमशेदपुर में पहली बार शिक्षा के क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित वर्चुअल रियलिटी लैब का विद्यालय परिसर में विधिवत उद्घाटन हुआ । मौके पर मौजूद विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिवाकर सिंह एडटेक कंपनी मेटाबुक एक्स आर के शीर्ष पदाधिकारी आशीष और संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर आधुनिकतम तकनीक से सुसज्जित वर्चुअल रियलिटी लैब का उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उद्घाटन के अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने उपस्थित अभिभावकों और विद्यालय के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए इस नई तकनीक की खूबियों के बारे में विस्तृत रूप में बताया। किस तरह से यह तकनीक उनके बेहतर शिक्षा में कारगर है। इस संदर्भ में एडटेक कंपनी मेटाबुक एक्सआर के वरीय पदाधिकारी आशीष और संजीव सिंह ने उपस्थित लोगों के बीच प्रायोगिक तौर पर लैब में प्लीज आकर वीआर पहनाकर ऐसे आभासी दुनिया में पहुंचा दिया जहां किताबी बातें सिनेमा की तरह उनके सामने जीवंत हो उठी। शिक्षा के क्षेत्र में यह नई तकनीक में सीबीएसई के सिलेबस के आधार पर कंटेंट तैयार एवं समावेशित किए गए हैं यह काम कंपनी के द्वारा किया है। प्रायोगिक रूप में एक्स्पर्ट या प्रशिक्षक टेबलेट के माध्यम से विषयों की पूर्ण जानकारी देंगे और बताएंगे कि यदि मानव शरीर के किसी सेल यीशु के बारे में पढ़ाया जा रहा है तो छात्र उससे अथवा संरचना के अंदर खुद को पुनः महसूस करेंगे इस प्रकार छात्रों के समूह में बैठकर थ्री डायमेंशन के द्वारा अध्यापन के विषयों को समझाया जा सकेगा साथ ही उनकी आभासी वास्तविकता उत्पन्न करते हुए अमूर्त अवधारणाएं त्रिआयामी वातावरण में कैसे काम करती हैं उन्हें समझाने और कल्पना शक्ति बढ़ाने में भी सहायक होगा।
एन ई पी 2020 भी अनुभावनात्मक शिक्षा को प्रोत्साहित करता है और गुणवत्ता और इंटरएक्टिव सामग्री देने के माध्यम के रूप में वर्चुअल रियलिटी जैसे प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देता है यह बच्चों को अपनी अनुकूल गति से सीखने का बढ़ावा देता है ।
वी आर लैब छात्रों को सर्वोत्तम संभव शिक्षा प्रदान करने और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने की स्कूल की प्रतिबद्धता का एक जीवंत उदाहरण है।
उद्घाटन समारोह एस डी एस एम स्कूल फॉर एक्सीलेंस जमशेदपुर और मेटाबुक एक्सआर की टीम, शिक्षकों ,छात्रों और कर्मचारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।