10 सितंबर से 12 सितंबर 2022 तक बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आयोजित तीन दिवसीय, 33 वें पूर्वी क्षेत्रीय जूनियर एथलेटिक चैंपियनशिप 2022 के अवसर जमशेदपुर निवासी खेल उद्घोषक – श्याम कुमार शर्मा को प्रतियोगिता के दौरान महानिदेशक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण सह चेयरमैन ऑर्गेनाइजिंग कमेटी – (भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी) – रविंद्रन शंकरन ने कार्यक्रम के दौरान स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मौके पर बिहार राज्य एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव- मो ० लियाकत अली, मैनेजर ऑफ द मीट सह ए एफ आई के तकनीकी अधिकारी – एम ई शम्सी , पश्चिम बंगाल एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव , झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सी डी सिंह , ए एफ आई के टेक्निकल डेलिगेट, एवं बिहार एथलेटिक एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
शिवभक्तों पर जानलेवा हमला, जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में सावन माह में जल चढ़ाने नोवामुंडी स्थित मुर्गामहादेव जाने के क्रम में...