जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी जुगसलाई मंडल की कार्यसमिति बैठक सह कार्यशाला मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र जैन हन्नु की अध्यक्षता में जुगसलाई स्थित ऋषि भवन में आयोजित की गई जिसमें विशेष रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव,भाजपा जिला महामंत्री सह महा जनसंपर्क अभियान के जिला संयोजक अनिल मोदी,जिला मंत्री नीलू मछुआ शामिल हुए । प्रारम्भ में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक का विधिवत उद्धघाटन किया। बैठक में भाजपा वरिष्ठ नेता मुरलीधर केडिया एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष अनमोल शर्मा भी मंचासीन थे। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि 30 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय सरकार के 9 वर्ष पूर्ण हो रहे है। यह 9 वर्ष देश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित करने योग्य है। इन नौं वर्षों में न सिर्फ देश की अन्तराष्ट्रीय स्तर पर साख बढ़ी है अपितु देश आर्थिक एवं सामरिक रूप से भी मजबूत हुआ है। भाजपा कार्यकर्ता इन 9 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को जन जन तक लेकर जाएंगे। इस हेतु 30 मई से 30 जून तक पूरे जिले में महाजनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इस के साथ ही पार्टी द्वारा आजीवन सहयोग निधि का कार्यक्रम भी चलाया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से इन दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाने का आह्वान किया। महाजनसंपर्क अभियान के जिला संयोजक अनिल मोदी ने कहा कि यह अभियान पूरे जिले में बूथ स्तर तक चलाया जाएगा। इसके तहत घर घर संपर्क,व्यापारिक सम्मेलन,प्रबुद्ध सम्मेलन,संयुक्त मोर्चा सम्मेलन ,लाभार्थी सम्मेलन एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह अभियान उपलब्धियों की चर्चा के साथ साथ आम जनता से सीधे जुड़ने का भी माध्यम है। जिला मंत्री नीलू मछुआ ने कहा कि संगठन में कार्यक्रमों के आयोजन से गतिशीलता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सभी कार्यक्रमों में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करे।मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र जैन ने कहा कि जुगसलाई मंडल के कार्यकर्ता जिला के निर्देशों का पालन करते हुए सभी कार्यक्रमों का आयोजन गरिमा पूर्ण तरीके से करेंगे। बैठक का संचालन महामंत्री सुनील शर्मा ने किया। बैठक में मुख्य रूप से अनमोल शर्मा, मुरलीधर केडिया, चंद्रशेखर दास, सत्यनारायण अग्रवाल, सुंदर गुप्ता, देवेंद्र शर्मा, दीपक निषाद, रविंदर भाटिया, कृष्ण कुमार भारद्वाज, नवल किशोर बरनवाल, कृष्ण गुप्ता, राजेश रिंगसिया, आलोक वाजपेयी, इंदरचंद जैन, अरविंदर कौर, रितेश जैन, मिट्ठू बरनवाल, सुनील शर्मा, पिंटू सैनी, बलबीर कौर, शिव शर्मा, ओम प्रकाश पाठक, मनीष जोशी, सुनील साहू, नितिन झा, नारायण सिंह, संजीत पांडेय, प्रफुल सिंह, विनीत साहू, सन्नी भामरा, कमल वर्मा, कई सिंह, पंकज अग्रवाल, निकेश अग्रवाल, नीरज भूत, अंकित सिंह, प्रभाकर प्रसाद, रवि रजक, तेजेंदर पाल, अंकु सिंह, रोहित बरनवाल, आशीष अग्रवाल, अनिल सेठ, नीरज शुक्ला, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
शिवभक्तों पर जानलेवा हमला, जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में सावन माह में जल चढ़ाने नोवामुंडी स्थित मुर्गामहादेव जाने के क्रम में...