जमशेदपुर के नए एसएसपी के तौर पर कौशल किशोर ने रविवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान एसएसपी कार्यालय में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
गौरतलब है कि पिछले दिनों पूरे झारखंड में लगभग 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था। इसकी कड़ी में जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार की जगह रांची के एसएसपी कौशल किशोर को जमशेदपुर एसएसपी की कमान सौंपी गई। रविवार को कौशल किशोर ने पदभार संभाला। प्रभात कुमार ने नए एसएसपी कौशल किशोर को फूलों का गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया और पदभार सौंपा।
निवर्तमान एसएसपी प्रभात कुमार का कार्यकाल यहां 1 साल 2 महीने का रहा। उन्होंने कहा कि उन्हें सारे पुलिस कर्मियों के साथ ही मीडिया कर्मियों का भी सहयोग मिलता रहा। उन्होंने वर्तमान एसएसपी को शुभकामनाएं दी।
वहीं नए एसएसपी कौशल किशोर ने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता होगी। कहा कि विधि व्यवस्था सुचारू रूप से चले, पुलिस संवेदनशील रहे और किसी भी व्यक्ति को थाना जाने में झिझक न हो, पुलिस पब्लिक के साथ फ्रेंडली हो, इसका प्रयास होगा। उन्होंने नशे विरोधी अभियान चलाते हुए आपराधिक गतिविधियों पर कार्रवाई की बात कही।