जेबीकेएसएस / जेएलकेएम नेताओं ने सांसद प्रत्याशी दामोदर सिंह हांसदा को जिताने हेतु लिया जन आशिर्वाद

1 Min Read

K. Durga Rao

कांड्रा : सिंहभूम लोकसभा के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांव में जाकर जेबीकेएसएस / जेएलकेएम नेताओं ने सांसद प्रत्याशी दामोदर सिंह हांसदा को जिताने हेतु जन आशिर्वाद लिया। इसमें लोगों द्वारा चावल, आलू एवं सहयोग राशि देकर दामोदर सिंह हांसदा को विजय बनाकर लोकसभा भेजने का प्रण लिया गया। इसमें जेबीकेएसएस के राहुल महतो, आस्तिक महतो, माडे, मनसा दास, वृंदावन, प्रदीप, अनिता हेम्ब्रम, सबिता महतो, सोनामनी मार्डी, मीरा महतो व वीणा महतो के साथ साथ काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share This Article