जेईई मेंस का आया रिजल्ट 99.68 अंक प्राप्त कर गुरप्रीत सिंह बना सिटी टॉपर

1 Min Read

जेईई मेंस का रिजल्ट गुरुवार को प्रकाशित हुआ। इसमें जमशेदपुर शहर के छात्रों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन अंक प्राप्त किए हैं। शहर के प्रमुख शिक्षण संस्थान मीटजी के गुरप्रीत सिंह ने सर्वाधिक 99.68 प्रतिशत अंक हासिल कर सिटी टॉपर होने का गौरव हासिल किया है। इस संस्थान के कुल 28 छात्र छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जेईई मेंस परीक्षा में सफलता पाई है। गुरुवार को संस्था के द्वारा तमाम पास आउट छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। शिक्षण संस्थान के अनुसार शिक्षकों और छात्रों के सम्मिलित प्रयास का बेहतरीन नतीजा आज सामने आया है।

Share This Article