झारखण्ड एकाडेमिक काउंसिल द्वारा जारी दसवीं परीक्षा के परिणाम मे चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के बाजपाई नगर निवासी स्टेट टापर श्रेया सोनगिरी को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए झामुमो नेता महाबीर मुर्मु ने गुलदस्ता एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. साथ ही स्टेट टॉपर श्रेया सोनगिरी को उपहार स्वरूप घड़ी भेंट कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रेया सोनगिरी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चाकुलिया प्रखण्ड के साथ जिला के नाम को पुरे राज्य में रौशन किया है. इस मौके पर झामुमो वरिष्ठ नेता टुलु साव, दाखिन किस्कु,राम चंद्र हॉसदा, मनोज तांती, प्रतीक दिनकर, करण कालिंदी आदि उपस्थित थे.
जादूगोड़ा : माटीगोडा पंचायत में सरकार पहुंची जनता के द्वार चार महिला समूहों के बीच बांटे गए 16.5 लाख रुपयों के ऋण बीडीओ एवं डीटीओ सह विशेष पदाधिकारी ने आम लोगों के बीच किया परिसंपत्तियों का वितरण
जादूगोड़ा : मुसाबनी प्रखंड के माटीगोडा पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन व्यापक स्तर पर...