हेमंत सोरेन को जेल भेजने के विरोध में 21 अप्रैल को झामुमो करेगा न्याय उलगुलान महारैली

2 Min Read

झारखंड मुक्ति मोर्चा के संपूर्ण जिला कमेटी की बैठक जमशेदपुर के सीतारामडेरा स्थित आदिवासी भवन में आयोजित की गई। बैठक में पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारी, प्रखंड पदाधिकारी, जिला कमेटी के पदाधिकारी एवं अन्य सदस्य मौजूद थे। बैठक में कहा गया कि आगामी 21 अप्रैल को रांची के प्रभात तारा मैदान में न्याय उलगुलान महारैली आहूत की गई है। इसके माध्यम से केंद्र सरकार के द्वारा अपनी एजेंसी के माध्यम से एक साजिश के तहत बिना किसी सबूत के हेमंत सोरेन को जेल भेजे जाने का झारखंड के लोगों के बीच पर्दाफाश करने की बात कही गई।

जिला अध्यक्ष सह विधायक रामदास सोरेन ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि उन्हें डर था कि अगर हेमंत सोरेन चुनाव में रहेंगे तो वे लोग झारखंड में सही प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। इसी वजह से उन्हें बिना तथ्य और सबूत के सलाखों के पीछे भेज दिया है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि वह बाहर रहे या जेल में, पार्टी की मजबूती के लिए हरदम प्रयासरत हैं और पार्टी मजबूत भी हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में दो तीन सीट को छोड़ सभी सीटों पर जेएमएम और उसके गठबंधन पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेंगे और भाजपा को एक बार फिर शिकस्त देने का काम करेंगे।

Share This Article