जमशेदपुर: साकची स्थित आम बागान में जेएनएसी द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जेएनएसी के अधिकारी JCB लेकर आम बागान पहुंचे और पार्किंग स्थल पर अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को तोड़ दिया गया।कई दुकानों के छज्जे तोड़ दिए गए। जिन दुकानों का निर्माण सड़क तक किया गया था उनको भी तोड़ गया।
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में दो बार न्यायालय द्वारा गठित टीम द्वारा निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट भेजी गई थी। उसी के आलोक में यह कार्रवाई की गई, जहां भवन के ग्राउंड फ्लोर में पार्किंग स्थल को व्यवसायिक कार्य में लगाया गया था। अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ देर के लिए दुकानदारों ने हंगामा भी किया लेकिन पुलिस द्वारा चेतावनी दिए जाने के बाद सभी पीछे हट गए। नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने कहा की यह करवाई न्यायलय के आदेश पर की गई है। कहा कि जहां भी अतिक्रमण है सभी को हटाया जाएगा।