धोखाधड़ी मामले में पत्रकार ने जदयू नेता को भेजा लीगल नोटिस, 15 दिनों का दिया अल्टीमेटम

2 Min Read

K. Durga Rao

गम्हरिया : गम्हरिया निवासी पत्रकार गणेश सरकार ने अपने बचपन के दोस्त और जदयू प्रदेश सचिव सत्यप्रकाश उर्फ टियाई को कानूनी नोटिस भेजते हुए 15 दिनों के भीतर पैसा वापस मांगा है। सत्यप्रकाश पर अपने बचपन के दोस्त रहे पत्रकार गणेश सरकार को जमीन में पैसा लगाने का झांसा देकर दस लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप है। जिसके बाद पत्रकार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पत्रकार गणेश सरकार ने बताया कि उसके पिता स्व. रामपारस सिन्हा की समाज में प्रतिष्ठा है यह सोचकर अनुनय- विनय कर अपने पैसे लौटाने की गुहार लगाता रहा, मगर अब वह गुंडागर्दी पर उतर गया है।

इसलिए उन्होंने न्यायालय की शरण में जाने का मन बनाया है। उन्होंने बताया कि साल 2021 में सत्यप्रकाश ने दो साल में पैसे डबल करने का झांसा देकर 10 लाख रुपए दोस्ताना कर्ज के रूप में लिया था। दो साल पूरे होने पर जब पैसों की मांग की तो टालमटोल करते हुए मात्र 2.5 लाख वापस किया बाकी के पैसे देने से मुकर गया। कहा कि उसके दिए हुए 17 लाख के तीन चेक बाउंस हो गए हैं। उन्होंने बताया कि दोस्त और प्रतिष्ठित परिवार का होने के नाते मैं खामोश रहा मगर अब पानी सर से ऊपर जा चुका है, इसलिये कोर्ट की शरण में जाने का निर्णय लिया। एग्रीमेंट के मुताबिक दो साल बाद पैसा नहीं लौटाने के कारण पत्रकार अपनी बेटी की शादी नहीं कर सका। साथ ही पिछले महीना गणेश की मां का निधन हो गया। विनती करने के बावजूद सत्यप्रकाश ने पैसा नहीं लौटाया।

Share This Article