कांड्रा ( के दुर्गा राव) : जेवियर स्कूल गम्हरिया में 37वीं एनसीसी बटालियन द्वारा समाज सेवा और सामुदायिक विकास (SSCD) गतिविधियों के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बंजर भूमि में खेती और पर्यावरण संरक्षण के प्रति युवाओं को जागरूक करना रहा।
डॉक्यूमेंट्री से जागरूकता, पोस्टर मेकिंग से रचनात्मकता
कार्यशाला की शुरुआत नायब सूबेदार टी. के. पुजारी और विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर सेबेस्टियन एस.जे. ने संयुक्त रूप से की। विद्यालय की शिक्षिका प्रिया कुमारी ने एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म के ज़रिए एनसीसी कैडेट्स को बंजर भूमि में उन्नत खेती के नवाचारों से अवगत कराया।
वहीं शिक्षिका मौसुमी महतो द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें छात्रों ने पर्यावरण और खेती को लेकर रचनात्मक विचार प्रस्तुत किए।
धरती बचाने का संदेश, नई पीढ़ी से उम्मीदें
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य फादर सेबेस्टियन ने कहा:
“हमें अपनी धरती को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए और बंजर ज़मीन पर खेती के नए तरीके अपनाने चाहिए।”
टीमवर्क से बनी मिसाल
इस कार्यशाला को सफल बनाने में विद्यालय प्रशासक ब्रदर अमलराज, उप-प्रधानाचार्या सिस्टर निवेदिता, और सेकंड ऑफिसर व खेल प्रशिक्षक विकास कुमार सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।






