जमशेदपुरः करणी सेना जमशेदपुर के तत्वावधान में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का विरोध किया गया। करणी सेना के जमशेदपुर जिला प्रभारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि इससे भगवा रंग का अपमान हो रहा है इसलिए करणी सेना ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया है। करणी सेना ने झारखंड सरकार से झारखंड में फिल्म को बैन करने की भी मांग की।
फिल्म पठान में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने भगवा वस्त्र पहन कर डांस किया है, जिसका पूरे देश में करणी सेना एवं हिंदू संगठन विरोध कर रहे हैं। कहा कि शाहरुख खान को भारत की जनता ने बॉलीवुड में जो सम्मान उसकी परिवारिक फिल्म डीडीएलजे से दिया था, वर्तमान स्थिति को देख लगता है कि वह शायद इस काबिल नहीं थे। आज पठान फिल्म में अश्लीलता एवं नग्नता से उनकी मानसिकता साफ नजर आ रही है।
करणी सेना ने सिनेमाघरों के मालिकों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस मूवी को थिएटर में लगाया तो वे चलने नहीं देंगे। सेना द्वारा हिंदू समाज से भी पठान फिल्म का बायकॉट करने की अपील की है। विरोध प्रदर्शन में जमशेदपुर जिला प्रभारी आशीष कुमार सिंह, अनिकेत, अभिषेक, चंदन, सूरज, रितेश, अभिषेक सिंह, प्रवीण, विशाल, अनमोल, दिलीप, राजेश, सोनू, हिमांशु, गणेश, कैलाश, राजकुमार, मिलन सहित अन्य शामिल हुए।