कार्तिक आर्यन ने मुंबई में खरीदा लग्जरी ऑफिस, करोड़ों में है कीमत

2 Min Read

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच उन्होंने मुंबई में एक लग्जरी ऑफिस खरीदकर अपने करियर में एक और बड़ा कदम बढ़ाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ऑफिस की कीमत करीब 13 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

कार्तिक ने साल 2011 में ‘प्यार का पंचनामा’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं। ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘लुका छुपी’, और ‘भूल भुलैया 2’ जैसी फिल्मों ने उन्हें युवा पीढ़ी का फेवरेट बना दिया है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग इस समय जारी है। इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं और दर्शकों को इसके जल्द रिलीज होने का इंतजार है।

नए लग्जरी ऑफिस की खरीद के साथ कार्तिक ने इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पकड़ और बढ़ती सफलता का सबूत दे दिया है। फैंस अब न सिर्फ उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, बल्कि इस बात को लेकर भी उत्साहित हैं कि कार्तिक इंडस्ट्री में अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट्स को लेकर क्या नया करने वाले हैं।

Share This Article