एसटी सूची में शामिल करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपेगा कुडमी समाज

1 Min Read

चक्रधरपुरः झारखंड आदिवासी कुड़मी समाज की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मांग पत्र सौंपकर कुड़मी जाति को एसटी सूची में शामिल करने की मांग की जाएगी। यह जानकारी समाज के केंद्रीय प्रवक्ता मनसा महतो ने दी। उन्होंने कहा कि समाज का एक शिष्टमंडल शुक्रवार को चाईबासा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन पर उन्हें मांगपत्र सौंपेगा। ज्ञात हो कि कुड़मी जाति को एसटी सूची में शामिल करने की मांग विगत तीन दशकों से चली आ रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को चाईबासा में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी क्रम में समाज की ओर से उन्हें मांग पत्र सौंपा जाएगा।

Share This Article