जमशेदपुरः टाटा मोटर्स अस्पताल में आज से नई सुविधा की शुरुआत हुई। इसके तहत नेत्र विभाग में लेजर फैसिलिटी की शुरुआत की गई है। आज इस सुविधा का उद्घाटन टाटा मोटर्स के प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी ने किया।
इस मौके पर नेत्र विभाग के एचओडी डॉ. राजन वर्मा ने उपस्थित लोगों से नई सुविधा के फायदों से अवगत कराया। कहा कि याग लेजर और ऑप्टिकल बायोमीटर जैसी सुविधाएं ग्लूकोमा, कैट्रैक्ट के साथ ही आंख से जुड़ी दूसरी बीमारियों के इलाज में महत्वपूर्ण साबित होंगी। इस मौके पर मेडिकल सर्विसेज के हेड डॉ. संजय कुमार के अलावा यूनियन महासचिव आरके सिंह और अध्यक्ष गुरमित सिंह तोते सहित अन्य मौजूद रहे।
आधी सदी से अधिक पुराने जमशेदपुर स्थित टाटा मोटर्स अस्पताल ने एक लंबा सफर तय किया है – पिछले कुछ महीनों में अस्पताल कई नए विकास और मौजूदा सेवाओं के उन्नयन के साथ उत्कृष्टता के अगले स्तर पर जा रहा है।
इसकी शुरुआत इस साल की शुरुआत में ही अस्पताल को मिले प्रतिष्ठित एनएबीएच एक्रिडेशन से हुई। एनएबीएच प्रमाण पत्र टाटा मोटर्स के उपाध्यक्ष विशाल बादशाह द्वारा प्लांट हेड रवींद्र कुलकर्णी की मौजूदगी में टाटा मोटर्स अस्पताल के प्रमुख डॉ. संजय कुमार को सौंपा गया। उन्होंने अस्पताल में गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए डॉक्टरों और नर्सिंग सिस्टर्स की सराहना की।
इसके साथ ही सभी बीमित रोगियों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य बीमा सुविधा की शुरुआत एक और उपलब्धि रही है। स्वास्थ्य बीमा किसी भी चिकित्सकीय आपात स्थिति से खुद को वित्तीय रूप से सुरक्षित करने के लिए महत्वपूर्ण है। डॉ. संजय कुमार के अनुसार, चिकित्सकीय रूप से बीमित रोगियों के लिए इलाज की लागत कैशलेस सुविधा के साथ अधिक सुव्यवस्थित और सुलभ हो जाएगी, जिससे अस्पताल अधिक रोगी/ग्राहक फ्रेंडली बन जाएगा।
इसके अलावा, अस्पताल में पूर्ण न्यूरो सर्जरी ट्रीटमेंट, हाल ही में मॉडिफआइड अस्पताल की विभिन्न सुविधाएं – ओपीडी वेटिंग एरिया, जनरल वार्ड की एयर कंडीशनिंग, आईसीयू और डायलिसिस बेड में बढ़ोतरी के साथ ही विभिन्न नए पैथोलॉजिकल परीक्षणों की शुरुआत आदि की सुविधा उपलब्ध है।