जमशेदपुर पुलिस द्वारा कदमा शास्त्री नगर में हुए हिंसा के मामले में अधिवक्ता चंदन चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने का मामला गरमा गया है. चंदन चौबे की गिरफ्तारी और उसे हथकड़ी लगाकर जेल भेजने के खिलाफ बुधवार की सुबह अधिवक्ताओं ने कोर्ट में हंगामा किया और कामकाज को भी बाधित कर दिया. अधिवक्ताओं का कहना था कि पुलिस द्वारा की गई इस तरह की कार्रवाई सरासर गलत है. अपराधियों और आम जनों के बीच कोई फर्क नहीं किया जा रहा है. आम अपराधी और अधिवक्ता के साथ एक तरह का ट्रीटमेंट किया जा रहा है. वकीलों ने कहा है कि अगर इस मामले में चंदन चतुर्वेदी को हथकड़ी लगाकर जेल भेजने वाले अधिकारी पर कार्रवाई नहीं होती है तो वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. फिलहाल अधिवक्ताओं का हंगामा जारी है और कोर्ट में कामकाज बंद है. जमशेदपुर बार एसोसिएशन इस मामले में हाई लेवल मीटिंग की है. अधिवक्ता के साथ इस तरह की हुई बर्बरता के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तय की है. इसके बाद जमशेदपुर बार एडहाक कमिटी के चेयरमैन लाला अजित कुमार अम्बष्ठ के नेतृत्व में वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल जमशेदपुर की उपायुक्त से मिला और वकील को हथकड़ी लगाये जाने का विरोध करते हुए मांग किया की वकील को चन्दन चतुर्वेदी को हत्कड़ी लगाये जाने वाले पुलिस अधिकारी को निलंबित किया जाये . वरना सभी अधिवक्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे .
ज्ञात हो कि कदमा में रविवार की रात दो गुटों में हुई झड़प के मामले में पुलिस ने 24 घंटे हाजत में रखने के बाद विश्व हिंदू परिषद और गोरक्षा आंदोलन से जुड़े 7 युवकों समेत एक वकील चंदन चतुर्वेदी को मंगलवार की शाम जेल भेज दिया था.