Mohit Kumar
दुमका : दुमका जिले में लगातार हो आपराधिक और बाइक चोरी की घटनाओं की रोकथाम को लेकर लेकर दुमका पुलिस काफी सक्रिय है। पुलिस लगाताक अपराधियों पर नकेल कसने का प्रयास कर रही है। इस क्रम में आज मिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ ही चोर को भी गिरफ्तार किया है।
दुमका पुलिस की एक टीम ने बाइक चोर गिरोह के सरगना को साहिबगंज से गिरफ्तार कर लिया। दुमका में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पुलिस काफी परेशान थी। इन घटनाओं को देखते हए एसपी के निर्देश पर डीएसपी नूर मुस्तफा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और छानबीन शुरू की गई। छानबीन के क्रम में पुलिस टीम ने साहिबगंज के डकैत टोला राजमहल से करीमुल शेख (22) पिता मुस्ताक शेख को चोरी की एक बुलेट मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी करीमुल शेख ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने पुलिस को बताया कि उसका एक गिरोह है और गिरोह के सदस्य दुमका और साहिबगंज में बाइक चोरी का काम करते हैं।
पुलिस ने बाइक चोर करीमुल शेख को जेल भेज दिया है। अब पुलिस इस गिरोह का पर्दाफाश करने की तैयारी में है और इसके लिए छापेमार की जा रही है।