जादूगोड़ा के उत्तरी ईचड़ा पंचायत अंतर्गत आने वाले गांवो में खराब पड़े स्ट्रीट लाइट को पंचायत के मुखिया मंजीत सिंह ने अपनी उपस्थिति में बदलवाया . ज्ञात हो की पिछले मुखिया के कार्यकाल में लगाये गए अधिकांश स्ट्रीट लाइट खराब पड़े थे जिनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं था . इस बात की जानकारी ग्रामीणों ने मुखिया मंजीत सिंह को दी जिसके बाद मुखिया ने अपनी टीम के साथ जाकर खुद ईचड़ा गाँव के हर गली में लगे हुए स्ट्रीट लाइट की जांच करवाया और खराब लाइट को बदलवाने के साथ – साथ तार की भी मरम्मत करवाई . जिससे इस समस्या से गाँव वालों को काफी हद तक निजात मिल गयी .
मंजीत सिंह ने बताया की दुर्गा पूजा से पहले पंचायत की हर स्ट्रीट लाइट को पूरी तरह से दुरुस्त कर दिया जायगा . जिससे गाँव के लोगों को पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो . साथ ही जिस स्थान पर अभी आवश्यकता है उस स्थान को चिन्हित कर वहां नए स्ट्रीट लाइट स्थापित किये जाएंगे . पहले पंचायत में बिजली की रौशनी पहुँचाया जायगा इसके बाद विकास की किरणें पंचायत को रोशन करेंगी .