जमशेदपुर
टाटा मोटर्स ऑफिसर्स वाइव्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन मानसी क्लब की ओर से आज टेल्को क्लब में बालिका छात्रवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स के प्लांट हेड विशाल बादशाह और मानसी क्लब की अध्यक्ष निधि बादशाह सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
मानसी क्लब का द्वारा विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से वंचितों के हित में सुधार करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। कोविड के दौरान मानसी क्लब ने भोजन सहायता देकर समाज के वंचित वर्ग की सेवा की। इस वर्ष मानसी ने 10 स्कूलों के आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को शिक्षा में सशक्त बनाने के लिए 99 छात्रवृत्तियां दीं। इतना ही नहीं मानसी क्लब द्वारा परिवार कल्याण संस्थान, नव जागृत मानव समाज, मुस्कान, अभय फाउंडेशन आदि को भी डोनेशन दिया गया।