जमशेदपुर
एनटीटीएफ (NTTF) के गोलमुरी स्थित आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में मारुति सुजुकी (Maruti-Suzuki) की ओर से कैंपस सेलेक्शन किया गया। इसके तहत लिखित परीक्षा के साथ-साथ छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा, तकनीकी क्षमता, ग्रुप डिस्कशन एवं व्यक्तिगत विकास का आकलन किया गया।
परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए एनटीटीएफ के डिप्लोमा इन टूल एंड डाई के 2018- 2021 के बैच के छात्र शयन नंदी एवं उसी बैच के डिप्लोमा इन टूल एंड डाई मेकिंग के छात्र अनुज कुमार मिश्रा को मारूति द्वारा 4.2 लाख रुपए के पैकेज पर लॉक किया गया।
पूरी प्रक्रिया में संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी पंकज सिंह एवं नेहा ने सहयोग किया। चयनित विद्यार्थियों को प्राचार्य प्रीता जॉन, अनिल रमेश राय, मनीष कुमार ने छात्रों को शुभकामनाएं दी। उप-प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।